लोकसभा ने इस महत्वपूर्ण बिल को दी मंजूरी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में है महत्वपूर्ण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: लोकसभा में बुधवार को नेशनल कमीशन और एलाइड एंड हेल्थ केअर प्रोफेशनल बिल 2020 को मंजूरी दे दी गई. जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र में पेशेवरों की शिक्षा और सेवाओं के मानकों का विनियमन करना स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यवसायिक बनाना या सुधार लाना है. यह विधेयक 16 मार्च को ही राज्यसभा में पास हो चुका है. इस विधेयक मे प्रोफेशन की सूची में भौतिक चिकित्सक के स्वतंत्र रूप से कार्य करने को लेकर बात भी कही गई है.

विधेयक के पास होने का स्वागत करते हुए उड़ान फिजियो इंडिया के जेनेरल सेक्रेटरी के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. रवि ने कहा कि, यह विधेयक चिकित्सक क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा. उड़ान फिजियो    के अध्यक्ष एके सोनी एबं सेक्रेटरी फाइनांस डॉ. जेपीएस बादल ने कहा कि, इस बिल की भौतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे फर्जी चिकित्सक का कानूनी कार्रवाई करने का भी प्रावधान है, जो उचित कोटि की स्वास्थ्य सेवा देने में मदद करेगा.

Share This Article