सिटी पोस्ट लाईव ;उत्तर भारत में जहां चिलचिलाती धूप और उमस से लोग परेशान हैं. कर्नाटक में लोग बारिश से बेहाल हैं.कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश से पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई. यहां के कई इलाकों में 7 सेमी बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी और नालों का जलस्तर बढ़ गया है. फसलों को भी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण के करीब सभी राज्यों, बंगाल की खाड़ी, असम और अरुणाचल प्रदेश में पहुंच गया है.
असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और अंडोमान व निकोबार, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल.मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सोमवार (आज) को तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गोवा, अंदरूनी कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है.
दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण के करीब सभी राज्यों, बंगाल की खाड़ी, असम और अरुणाचल प्रदेश में पहुंच गया है और माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिन में मानसून त्रिपुरा, मेघालय के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम पहुंच जाएगा.उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप, गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बुरा कर रखा है. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को आंधी के साथ हुई बारिश के बाद गर्मी के तेवर फिर तीखे हो गए. रविवार को महोबा में गर्मी से दो लोगों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया. पूर्वांचल में सूरज के तपन के साथ बादलों की आवाजाही रही. कुछ जिलों में तेज हवाएं चलीं. अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा.इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिनों में यूपी के 13 जिलों में तूफान और धूलभरी आंधी का खतरा बन रहेगा. यूपी के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिलों में आंधी-तूफान का खतरा है.
बता दें कि शुक्रवार और शनिवार को आए आंधी और तूफान में यूपी के कई जिलों में तबाही मचाई थी. तूफान और आंधी के चलते 17 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 11 लोग जख्मी हो गए थे.दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 39.7 और न्यूनतम 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार तक ऐसी ही गर्मी बने रहने का अनुमान है. दिल्लीवासियों को उमस भी सहनी होगी और तीखी धूप की चुभन भी. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक रहने का अनुमान है.