अब जियो यूजर्स को फ्री में मिलेगा दो महीने तक अनलिमिटेड कालिंग डेटा,ऐसे उठायें लाभ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अब जियो यूजर्स को फ्री में मिलेगा दो महीने तक अनलिमिटेड कालिंग डेटा,ऐसे उठायें लाभ. रिलाइंस जियो ने ग्राहकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर जबरदस्त ऑफर लेकर आई है. यह प्लान सिर्फ पोस्टपेड यूजर के लिए रहेगा जिनको 2 महीने के लिए फ्री में अनलिमिटेड कालिंग और डाटा का लाभ मिलेगा. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको अपने आईसीआईसीआई क्रेडिट से रिचार्ज करवाना होगा आपको 6 महीने तक “माय जियो एप” के जरिए पोस्टपेड रिचार्ज करवाते समय हर दफा आईसीआईसीआई  का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना होगा.

 

 

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप “माय जियो एप” में से “जियो पे” पर क्लिक करें और फिर “ऑटो” पे पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनें. वहा ऑटो पे सर्विस का इस्तेमाल करते हुए आपको आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान लेना होगा. आपको बता दें कि “ऑटो पे” सर्विस इस्तेमाल होने पर खुद ही रिचार्ज के पैसे आपके आईसीआईसीआई कार्ड से कट जायेंगे.  लेकिन 6 महीने तक लगातार पैसे कटने के बाद से सातवे महीने आपको यह सुविधा फ्री में मिलेगी जबकि 12 महीने के बाद 13 वे महीने में भी यह सुविधा आपको फ्री में मिलेगी इसका कोई चार्ज नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ें – इस दिन से खाली हो जायेंगे एटीएम, कैश की होने वाली है किल्लत

Share This Article