जिन्ना का भूत अबतक नहीं उतरा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के सर से

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा प्रदर्शन और आगजनी जारी है. बता दें कि गुरुवार को जारी हुआ बवाल आज तीसरे दिन भी जारी है. छात्रों के सर से जिन्ना का भूत उतरने का नाम नहीं ले रहा है. आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका था, इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों से बदसलूकी के साथ तीन- चार राउंड फायरिंग भी की गईं. अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने पूरे जिले में शनिवार आधी रात तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

उधर, डीएस कॉलेज में हिंदू संगठन से जुड़े सैकड़ों छात्रों ने एएमयू की तरफ कूच करने का प्रयास किया तो पुलिस ने मुख्य गेट का ताला लगा दिया. छात्र और हिंदू संगठन के लोग ताले तोड़कर बाहर निकल आए और जमकर नारेबाजी की. भारी फोर्स ने इन्हें आगे नहीं जाने दिया.

उधर, एएमयू टीचर एसोसिएशन (अमुटा) कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाल कर ज्ञापन देना चाहता था, लेकिन प्रशासन ने इसकी आज्ञा नहीं दी. एएमयूप्रॉक्टरप्रो. मोहसिन खान ने कहा कि फायरिंग किसने और क्यों की? इसकी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article