रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने दिया निर्देश,इन बैंक के एटीएम होंगे बंद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने दिया निर्देश,इन बैंक के एटीएम होंगे बंद. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 11 सरकारी बैंक के एटीएम को बंद करने का निर्देश दिया है. आरबीआई ने प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) लिस्ट में आने वाले एटीएम पर यह फैसला लिया है. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एटीएम की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया है. RBI ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बैंक एटीएम को सुरक्षित बनाएं या फिर कार्रवार्इ के लिए तैयार रहें.

 

आपको बता दें कि कर्इ बैंकों के एटीएम आज भी विंडो एक्सपी और अन्य पुराने एप्लीकेशन पर काम कर रहे हैं. पुराने एप्लीकेशन पर चल रहे एटीएम को हैक करना आसान है. आरबीआई ने ऐसे बैंकों की सूची तैयार कर ली है और उनके एटीएम बंद करने का काम भी शुरू कर दिया है. इस लिस्ट में इलाहाबाद बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक शामिल हैं.  ख़बरों के मुताबिक़ अगस्त तक बैंकों को कर्इ सुरक्षा उपायों को लागू करना होगा, और अगले साल जून तक चरणबद्ध तरीके से सभी एटीएम को नए ऑपरेटिंग सिस्टम से अपग्रेड किया जायेगा. गौरतलब है कि अप्रैल, 2017 में आरबीआर्इ ने बैंकों को एक सर्कुलर जारी किया था. इसमें विंडोज एक्सपी और अन्य पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एटीएम के बारे में चिंता जतार्इ गर्इ थी. बैंकों से तुरंत इस दिशा में काम करने के लिए कहा गया था.

Share This Article