सिटी पोस्ट लाइव : देश की राजधानी दिल्ली से एक प्राइवेट स्कूल द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है. दिल्ली के एक प्राइवेट गर्ल्स स्कूल ने स्कूल की 59 बच्चियों को फीस नहीं जमा नहीं करने पर 5 घंटे तक स्कूल के तहखाने में बंधक बना लिया. मामला दिल्ली के चांदनी चौक स्थित राबिया गर्ल्स स्कूल का है जहाँ फीस नहीं जमा करने पर 4 से 5 साल के 16 स्टूडेंट को प्रबंधक ने 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा.
इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि – “इस घटना से मैं खुद भी हैरान हैं और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं.” इस मामले में जल्द ही कार्यवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक, आईपीसी की धारा 342 (जबरन बंधक) के तहत स्कूल के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है. और हौजकाजी पुलिस स्टेशन में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट अधिनियम की धारा 75 के तहत आगे की जांच चल रही है. वहीं इस मामले में अब स्कूल की हेड मिस्ट्रेस, फरह दीबा ने सफाई देते हुए कहा कि – “बेसमेंट बच्चों के खेलने की जगह है. जहां दो टीचर उनकी निगरानी के लिए भी मौजूद थें. बच्चे अकसर जमीन पर बैठ कर खेला करते हैं. लेकिन उस दिन पंखा बनने के लिए गया हुआ था.” उन्होंने स्कूल पर लग रहे सभी आरोपों को आरोप गलत बताया है.बहरहाल 2-5 साल के मासूम बच्चो के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार कतई सही नहीं है . और पुलिस प्रशासन को सभी आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाई करनी चाहिए, ताकि वो आगे कभी ऐसी गलती करने की सोचे भी नहीं.
यह भी पढ़ें – जहानाबाद पुलिस ने कूड़े के ढेर से एक देशी कार्बाइन और 29 जिन्दा कारतूस किया बरामद