पाक की फिर नापाक हरकत, भारतीय सेना ने 3 पाकिस्तानी सैनिकों को किया ढेर
सिटी पोस्ट लाइव : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ शांति की बात तो पाक करता है लेकिन सीजफायर उल्लंघन कर एलओसी पर फायरिंग भी करता है. इसी कड़ी में पाक के सीजफायर उल्लंघन का भारत ने करारा जवाब दिया है. सेना ने रावलकोट में रखचिकरी सेक्टर में यह कार्रवाई की. सेना ने पाक की चौकियों को तबाह कर दिया और तीन पाक सैनिकों को मार गिराया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने भी अपने सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.
Pakistan Army says 3 soldiers dead in Indian firing, Indian Army sources say toll higher
Read @ANI story | https://t.co/69fsHcVX80 pic.twitter.com/oOnjEz4zMU
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2019
बता दें कि पाकिस्तान सोमवार रात से अकारण ही भारतीय चौकियों पर गोलीबारी किया. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर दोनों के बीच में जमकर गोलीबारी हुई. भारतीय सेना गोलीबारी का करारा जवाब दे रही है. सोमवार को पाकिस्तान की फायरिंग में पुंछ जिले में सोमवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन नागरिक और दो सैनिक घायल हो गए थे. पाकिस्तानी सैनिकों ने शाहपुर और केरनी सेक्टरों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी.