मानसून सत्र : फेक न्यूज़ से बढ़ी मॉब लिंचिंग की हिंसाएं- राजनाथ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : संसद के मामसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। इसके साथ ही विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकार कर लिया गया और इस पर कल यानि शुक्रवार को चर्चा और वोटिंग की जाएगी। लेकिन इससे पहले आज बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद भवन में कहा कि गुरुवार सुबह पार्टी संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि पार्टी की तरफ से कौन बोलेगा। खबर के मुताबिक, आज की बैठक में विपक्षी दलों को साथ लेने और विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी।

इसके साथ ही मानसून सत्र के दूसरे दिन कई मुद्दे उठाए जा रहे हैं…

 

  • मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ से देश में हिंसा बढ़ी है। फेक न्यूज़ रोकने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं।
  • मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर सदन में विपक्ष हंगामा कर रहा है
  • लोकसभा में कांग्रेस और सीपीएम के सांसदों का हंगामा
  • संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों का विरोध प्रदर्शन
  • अविश्वास प्रस्ताव पर सोनिया गांधी ने कहा था कि कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं है। इस बयान पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सोनिया गांधी का गणित गड़बड़ा गया है। मोदी सरकार को संसद में और संसद के बाहर दोंनों जगह बहुमत प्राप्त है।

 

बता दें कि पिछले चार वर्षो में विपक्ष की ओर से नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार के खिलाफ पेश किये गये पहले अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में 20 जुलाई को चर्चा और मत विभाजन होगा। हालांकि बजट सत्र में भी विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया था लेकिन बात बन नहीं पाई थी। बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘अविश्वास प्रस्ताव पर 20 जुलाई (शुक्रवार) को चर्चा और मत विभाजन होगा। इस पर पूरे दिन चर्चा होगी और उसी दिन वोटिंग होगी।’

Share This Article