इंपोर्टेड कपड़े हुए महंगे,सरकार ने 328 टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क 20% बढ़ाया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : इंपोर्टेड कपड़े हुए महंगे,सरकार ने 328 टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क 20% बढ़ाया. टेक्सटाइल सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लगभग 328 टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क को करीब दोगुना करके 20 प्रतिशत कर दिया है. आयात शुल्क बढ़ाने बाद अब इम्पोर्टेड कपड़े महंगे हो गये हैं. इस सिलसिले में वित्त राज्यमंत्री पॉन राधाकृष्णन ने लोकसभा में अधिसूचना को रखा है.

 

अधिसूचना के मुताबिक लगभग 328 टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जा रहा है. शुल्क में वृद्धि घरेलू विनिर्माताओं को राहत देगी क्योंकि आयातित उत्पाद अपेक्षाकृत सस्ते है। विनिर्माण गतिविधियों में वृद्धि से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। क्षेत्र में फिलहाल करीब 10.5 करोड़ लोग कार्यरत है. पिछले महीने सरकार ने 50 कपड़ा उत्पादों पर आयात शुल्क दोगुना कर दिया.  इसमें जैकेट, सूट तथा कालीन शामिल हैं। व्यापार विशेषज्ञों के अनुसार भारत कपड़ा क्षेत्र को सीधे कोई निर्यात प्रोत्साहन देने की स्थिति में नहीं है, इसीलिए घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये क्षेत्र को समर्थन देने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें – एयर इंडिया से सफ़र कर रहे हैं तो पढ़ ले यह खबर, नहीं मिलेगी अब यह सुविधा

 

 

Share This Article