लखनऊ के होटल विराट इंटरनेशनल में आग लगने से, 2 की मौत, 6 घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास होटल विराट इंटरनेशनल में मंगलवार की सुबह भयंकर आग लग गई. इस आग में कई पर्यटक फंस गए. जानकारी के मुताबिक, हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया है. आग की वजह से होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि एक धमाके के साथ होटल में आग लगी और देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को चपेट में ले लिया. आग की सूचना के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

सुबह 5 बजे हुआ हादसा जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ. एक धमाके के साथ होटल में आग लगी. होटल से धुंआ निकलता देख वहां हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग की दी गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. एसपी दीपक कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों के मुताबिक, सुबह साढ़े पांच बजे होटल से धुआं निकलने लगा. पुलिस को सूचना करीब 6.15 बजे दी गई. आग की वजह शार्टसर्किट हो सकती है. मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहली नजर में लग रहा है कि बेसमेंट में आग लगी और ऊपर की तरफ बढ़ती चली गई. घटना के बाद से होटल का मैनेजर फरार है.

Share This Article