City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली : पकड़े गए शराब को अब सेल लगाकर बेचेगा आबकारी विभाग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दिल्ली : पकड़े गए शराब को अब सेल लगाकर बेचेगा आबकारी विभाग

सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश में जब भी अवैध शराब को पुलिस द्वारा पकड़ा जाता है, या तस्करी के दौरान जब्त किया जाता है, तो उसे जमाकर पुलिस प्रशासन नष्ट कर देती है. ताकि इसे फिर से बाजार में बेचा न जा सके. लेकिन अब देश की राजधानी दिल्ली के आबकारी विभाग ने नया फैसला किया है. दिल्ली सरकार का आबकारी विभाग जब्त शराब को सेल लगाकर बेचेगा. जब्त की गई शराब दुकानों पर वास्तविक मूल्य से 25 फीसदी कम पर उपलब्ध होंगी. इनमें देसी शराब को छोड़कर विदेशी शराब, बीयर, भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब लोग खरीद सकेंगे. आबकारी विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है.

सब ठीक रहा तो नए साल से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दिल्ली पहला राज्य होगा जो जब्त शराब से राजस्व बढ़ाएगा. अभी तक सभी राज्यों में जब्त शराब को नष्ट करने का प्रावधान है. अधिकारी ने बताया कि जून 2019 से हम इस पर काम कर रहे थे. अब वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में हम आठ दुकानों से जब्त की गई शराब बेचने की शुरुआत करेंगे. दिल्ली के चार निगम के दो-दो दुकानों से ये जब्त की गई शराब कम कीमत पर बेची जाएगी.

महत्वपूर्ण बात ये है कि अब जो शराब बेचीं जाएगी वो मार्किट रेट से 25 फीसदी कम होगी. अगर शराब हरियाणा की है और दिल्ली में पकड़ी गई है. हरियाणा में उसकी कीमत 300 रुपये है तो उसे 225 पर बेचा जाएगा. बेचने से पहले इसे लैब में टेस्ट किया जायेगा. यदि शराब जहरीला या बेचने लायक नहीं होगा तो नष्ट कर दिया जायेगा. जाहिर है इस तरह से शराब से आबकारी विभाग अच्छी रकम राजकोष में जमा करा पायेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.