भारत के डॉक्टरों ने खोज लिया है कोरोना वायरस की दवा, तीन मरीज का हुआ सफल ईलाज
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस का आतंक पूरे विश्व में छाया हुआ है. 60 से ज्यादा देश इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चूके हैं.हर जगह लॉकडाउन चल रहा है. भारत में भी पिछले तीन दिनों से कम्पलीट लॉकडाउन चल रहा है.इस बीच कोरोना वायरस के ईलाज से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर के अनुसार जयपुर के सवाई मानसी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के ईलाज की दवा खोज लेने का दावा किया है. सवाई मानसी अस्पताल के डॉक्टर प्रकाश केशवानी के अनुसार 2 मार्च को उनके अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव के तीन केस सामने आये. उन्होंने अपनी टीम के साथ अध्यययन शुरू किया. टीम इस नतीजे पर पहुंची कि स्वाइन फ़्लू, एचआइवी के साथ साथ एंटी-वायरल दवाईओं के इस्तेमाल से कोरोना का ईलाज किया जा सकता है.
डॉक्टर प्रकाश केशवानी के अनुसार उनकी टीम ने लोपिनाबेर और रेटिनाबेर, सेमाइबिर और क्लोरोक्वीन नमक तीन दवाइयों का डोज मरीज को देना शुरू किया. दो मरीज तो चार दिन के अंदर ही स्वस्थ हो गए. उनका रिपोर्ट नेगेटिव आ गया. लेकिन तीसरा मरीज जो ज्यादा उम्र का था और ज्यादा सीरियस था अभी अस्पताल में भर्ती है. लेकिन उसकी सेहत में भी सुधार आ रहा है. अभी उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है जिस वजह से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टर केशवानी के अनुसार मलेरिया, स्वाइन फ़्लू और एड्स के ईलाज में आनेवाली दवाईओं के इस्तेमाल से उन्होंने कोरोना के मरीजों को ठीक कर दिया है.
गौरतलब है कि इस वायरस ने पूरे वर्ल्ड में कोहराम मचा रखा है.पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसके ईलाज के लिए दवाइयाँ खोजने में जुटे हैं. लेकिन अभीतक कोई सफलता नहीं मिली है. ऐसे में भारत के जयपुर के एक अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा इस खतरनाक वायरस का ईलाज खोज लेना सबको अचंभित कर देने वाला है.