एनसीआर में दिन में छाया अंधेरा, 35 उड़ानें डायवर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भीषण गर्मी और उमस के बीच शनिवार शाम अचानक आंधी के साथ घनघोर बादल घिर आए और तेज बारिश शुरू हो गई। धूल भरी आंधी के बाद आसमान में घिर आए काले-घने बादलों के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया और इसके कुछ ही देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। उमस से परेशान दिल्ली वासियों को इस बारिश से काफी राहत मिली है। एनसीआर में भी आंधी के बाद तेज बारिश हुई।
35 उड़ानें डायवर्ट
आंधी-तूफान और बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ रहे कम से कम 35 विमानों को निकटस्थ दूसरे हवाई अड्डों पर उतारा गया। इसके अलावा कई विमानों का प्रस्थान भी आंधी-तूफान के कारण प्रभावित हुआ है। इस दौरान हवाई अड्डे पर अचानक दृश्यता काफी कम हो गई थी जिससे परिचालन प्रभावित हुआ।