देश में एक बार फिर कोरोना बढ़ सकता है, हमें पूरी तरह सतर्क रहना होगा : पीएम मोदी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के आठ सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वैक्सीन पर देश के प्लान की भी बात कही। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि दुनिया की हर वैक्सीन पर सरकार की नजर है, लेकिन अभी भी हमें सतर्कता बरतने पर ध्यान देना होगा। पीएम मोदी ने राज्यों से वैक्सीन वितरण पर प्लान देने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर कोरोना बढ़ सकता है. हमें पूरी तरह सतर्क रहना होगा. कुछ लोग वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रहे है. मैने इन्हें राजनीति करने से रोक नहीं सकता. कोरोना पॉजिटिविटी 5 प्रतिशत के अंदर लाना होगा. तभी हम कामयाब हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी तक वैक्सीन पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. इसमें कोई विवाद ही नहीं है. लेकिन वैक्सीन शुरूआती दौर में किसे देना है ये राज्य सरकार से बेहतर कोई नहीं जान सकता. पीएम ने कहा कि लोगों को बेहतर वैक्सीन ही मुहैया कराएंगे, वैक्सीन कब आएगी वैज्ञानिक तय करेंगे. उन्होंने कहा कि लोग पहले कोरोना होने पर जानकारी देते थे, लेकिन अब सोंचते हैं कि हुआ भी तो ठीक हो जायेंगे. इतना ही नहीं अपनी बीमारी दूसरों से छिपाने लगे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य को मिलकर काम करना होगा. वैक्सीन उपलब्ध कराने का काम पूरी पारदर्शिता के साथ होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि कोरोना से लड़ाई जारी है, अगर मुख्यमंत्रियों के पास कुछ और सुझाव हैं तो लिखित में उन्हें हमें दे दें। पीएम मोदी ने कहा कि देश में टेस्टिंग का नेटवर्क काम कर रहा है, देश में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई का काम चल रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पास अब पर्याप्त आंकड़ा है, ऐसे में तैयारी पूरी करनी होगी।

Share This Article