तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, बताया आर्थिक आतंकवाद

City Post Live - Desk

तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, बताया आर्थिक आतंकवाद

सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की मार ऐसी है जिससे आप कभी बच नहीं सकते. सरकारें बदल जाए लेकिन पेट्रोल के दाम बढ़ते रहेंगे और वो घटते नहीं हैं. यही असलियत है पेट्रोल के दाम की. पेट्रोल से सरकार को इतनी आमदनी होती है कि इतनी आसानी से कोई भी सरकार इसे छोड़ने वाली नहीं. ऐसे में राजनीति करने वाले लोग इसके सहारे एक दुसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते. कांग्रेस राज के दौरान जब पेट्रोल और डीजल के दाम बढे तो बीजेपी ने उन्हें खूब घेरा और अब कांग्रेस उन्हें घेरने की तैयारी कर रही है.

दरअसल पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरने और देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की रणनीति पर विचार कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मंगलवार को कहा कि पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों से देश का आम नागरिक परेशान है और पार्टी इसके विरुद्ध जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सड़कों पर उतकर लड़ाई लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों की कमर तोडऩे के लिए लगातार कुठाराघात कर रही है. पेट्रोल और डीजल की बढ रही कीमतों को भाजपा के एक प्रवक्ता द्वारा अच्छा बताने पर हैरानी जाताते हुए उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की मानसिकता का पर्दाफाश होता है और कांंग्रेस इसका विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा है कि तेल की कीमतें बढने में अच्छी बात यह है कि इससे राज्य सरकारें पैसा कमा रही हैं.

प्रवक्ता ने हर दिन बढ़ रही तेल कीमतों को ‘आर्थिक आतंकवाद’ करार दिया और कहा कि इस ‘आतंकवाद’ के विरुद्ध कैसे लड़ाई लड़ी जानी है इस बारे में पार्टी की रणनीति तय करने के बारे में मंगलवार को ही वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही है.

Share This Article