सिटी पोस्ट लाईव : कांग्रेस की तरफ से आज दिल्ली के होटल ताज पैलेस में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. राहुल गाँधी द्वारा दिए जा रहे इस इफ्तार पार्टी में कई बड़े नेता शामिल होंगे. यह पहला मौका है जब राहुल गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद इफ्तार पार्टी दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस इफ्तार पार्टी में विपक्ष के भी कई बड़े नेता शामिल होंगे.
ख़बरों के मुताबिक़ कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी, जेडीएस के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा के भी शामिल होने की उम्मीद है. वहीँ कई दिनों से खबरें आ रहीं थी कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को इफ्तार पार्टी के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है, लेकिन कांग्रेस ने इन ख़बरों का खंडन करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए कहा कि- “कई मीडिया हाउस ने कांग्रसे अध्यक्ष की ओर से मुखर्जी को इफ्तार पार्टी में आमंत्रित करने को लेकर सवाल उठाया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रणव मुखर्जी को आमंत्रित किया है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है.उम्मीद है कि इससे बेबुनियाद कयासबाजी बंद होगी”. वहीँ इस पार्टी में अखिलेश यादव और मायावती के भी पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, शरद पवार, सीताराम येचुरी, तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें – बिहार में आधारभूत ढांचे के विकास , पर्यटन को बढ़ावा देने में जापान की होगी अहम्अ भूमिका
Comments are closed.