सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री शशि थरूर ने बीजेपी के खिलाफ एक विवादित बयान देकर मुश्किल में फँस गये हैं. शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि – “अगर 2019 में बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब होती है तो देश हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा”. उन्होंने कहा कि, 2019 में बीजेपी जीती तो संविधान को तहस नहस कर देगी और एक ऐसे संविधान का निर्माण करेगी जो सिर्फ हिंदू राष्ट्र के हितों की रक्षा करेगी. कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे मे सियासत तेज हो गयी है.
इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि – “अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीत दोहराती है, तो इससे भारत का संविधान खतरे में पड़ जाएगा, हमारा लोकतांत्रिक संविधान खत्म हो जाएगा, क्योंकि उनके पास भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने और एक नया संविधान लिखने वाले सारे तत्व मौजूद हैं.” शशि थरूर के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने हमला करते हुए कहा कि – “शशि थरूर का यह बयान हिंदुस्तान को नीचा दिखाने के साथ ही हिंदुओं को भी नीचा दिखाता है. उन्होंने कहा कि, बार-बार कांग्रेस पार्टी के नेता इस तरह के बयान देकर पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- “राहुल गांधी को शशि थरूर के बयान के लिए माफी जरूर मांगनी चाहिए. पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस जिम्मेवार थी, क्योंकि एक बार फिर वह भारत को नीचा दिखाने और भारत के हिंदुओं को बदनाम करने का काम कर रही है.” वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस ने शशि थरूर के इस बयान से खुद को किनारा कर लिया है. जबकि, दूसरी तरफ, थरूर ने साफ कर दिया है अब भी वे अपने बयान पर कायम हैं.