देश भर में 169 ठिकानों पर CBI की छापेमारी, बैंक घोटाले को लेकर जारी है रेड.
सिटी पोस्ट लाइव : देश भर में एक साथ कई जगहों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. खबर के मुताबिक सीबीआई पूरे देश में एक साथ छापेमारी कर रही है.मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई कुल 169 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यह 7 हजार करोड़ के बैंक घोटाले को लेकर हो रही है.दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड समेत देश के 169 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है.
गौरतलब है कि सैकड़ों ऐसे लोग हैं जिन्होंने फर्जीवाड़ा कर बैंकों से सैकड़ों-हजारों करोड़ रुपये का लोन ले लिया है लेकिन वो चूका नहीं रहे हैं. लोन लिया प्रोजेक्ट के नाम पर और उसका इस्तेमाल कर लिया किसी और काम में बैंकों के हजारों करोड़ रुपये इस तरह के फर्जीवाड़े की वजह से डूब गए हैं.इसी मामले की जांच सीबीआई कर रही है .