बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने लगाया 1 लाख करोड़ रुपये का, घोटाले का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा के फायरब्रांड नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में सुब्रमण्यन स्वामी ने इंडिया बुल्स ग्रुप पर 1 लाख करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। इस पत्र में स्वामी ने आरोप लगाया है कि उक्त 1 लाख करोड़ रुपए का घोटाला पी.चिदंबरम और भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत कई कांग्रेसी नेताओं के संरक्षण में हुआ।भाजपा नेता ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक एसआईटी के गठन की मांग की है, जिसमें सीबीआई, ईडी, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) और आयकर विभाग के अधिकारियों को शामिल करने की मांग की है। सुब्रमण्यन स्वामी के अनुसार, एक लाख करोड़ रुपए का घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए किया गया।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में स्वामी ने लिखा है कि “उन्हें विश्वस्त सूत्रों और कुछ उपलब्ध दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, जो कि इन दिनों आर्थिक परेशानियों और दिवालियापन की तरफ बढ़ रही है, उसके प्रमोटर समीर गहलोत उसने कई कांग्रेसी नेताओं के सहयोग और संरक्षण से रियल एस्टेट, बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया और एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की जनता की रकम की धांधली की।”पत्र में सुब्रमण्यन स्वामी ने बताया कि इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 100 से ज्यादा शैल कंपनियां बनायी और फिर उन कंपनियों की मदद से नेशनल हाउसिंग बैंक से महाराष्ट्र, दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरू और चेन्नई में बड़ी मात्रा में लोन लिया। पत्र के अनुसार, यह लोन 30 करोड़ रुपए से लेकर 1000 करोड़ रुपए तक था।