राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवादः सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच कल करेगी सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइवः अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़ी अहम खबर यह है कि कल इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद मामले के हिंदू पक्षकार ने सुप्रीम कोर्ट से शीघ्र सुनवाई का अनुरोध करते हुए ये याचिका दायक की गई है। मंगलवार को मामले के पक्षकार गोपाल सिंह विशारद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि मध्यस्थता प्रक्रिया में कोई खास प्रगति नहीं हो रही है।
इसलिए जल्द सुनवाई के लिए तारीख लगाई जाए।चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच मामले की सुनवाई करेगी। बेंच विवाद की जल्द सुनवाई की मांग पर कल सुबह 10.30 पर सुनवाई करेगी। पक्षकार गोपाल सिंह विशारद ने मध्यस्थता मे कोई ठोस प्रगति न होने की बात कहते हुए कोर्ट से मुख्य मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की है। सुबह 10.30 बजे मामले पर सुनवाई होगी।कोर्ट ने बातचीत से समाधान की संभावना तलाशने के लिए पूर्व जज एफएमआई कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मध्यस्थता पैनल का गठन किया है।
विशारद की ओर से पेश वरिष्ठ वकील पीएस नरसिंहा ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की पीठ के समक्ष इस मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यस्थता प्रक्रिया के पहले चरण में खास प्रगति नहीं हुई है। इसलिए वह चाहते हैं कि मामले का निपटारा करने के लिए तारीखें लगाई जाएं।