फाइव स्टार होटल में पिस्टल लहराने वाले पूर्व सांसद के बेटे आशीष पाण्डेय को नहीं मिली जमानत

City Post Live - Desk

फाइव स्टार होटल में पिस्टल लहराने वाले पूर्व सांसद बेटे आशीष पाण्डेय को नहीं मिली जमानत

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के फाइव स्टार होटल के बाहर पिस्तौल लहराने का आरोपी बीएसपी पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे की जमानत याचिका पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने आशीष को सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडे ने गुरुवार को सरेंडर किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था.

 

बता दें कि 48 घंटे तक फरार रहे आशीष पांडे ने गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर किया था. सरेंडर के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने आशीष को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा था.24 घंटे के लिए पुलिस रिमांड में पुलिस ने आशीष पर एक के बाद एक कई सवालों के तीर दागे. इसी पूछताछ की मदद से पुलिस ने हवा में लहराने वाली पिस्तौल को बरामद कर लिया. साथ ही उस गाड़ी को भी सीज किया, जिसमें आशीष और उनके साथ आईं 3 लड़कियां सवार थीं.अब तक की पूछताछ में आशीष पांडे ने पुलिस को बताया है कि होटल हयात में हुए झगड़े के बाद उसने अपने साथ की तीनों लड़कियों को पहले दिल्ली के उनके होटल ओबेरॉय पर छोड़ा. उसके बाद आशीष खुद दिल्ली के जंगपुरा में अपने घर पर गया था, जहां वह रात भर रुका.

 

अगले दिन 14 अक्टूबर को आशीष लखनऊ के लिए रवाना हुआ. जिसके बाद वो अपने गोमती नगर स्थित घर पहुंचा. तब तक उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये मामला इतना तूल पकड़ लेगा. लेकिन 15 अक्टूबर को जब वीडियो वायरल हुआ और न्यूज चैनल पर खबर चलने लगी, तो आशीष पांडेय पकड़े जाने के डर से लखनऊ से निकल गया. लखनऊ से निकलने के बाद आशीष अपनी पत्नी और बेटे के साथ नेपाल के नजदीक उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला पहुंचा. यहां वो अपने जानने वालों के घर रुका. लेकिन तब तक पुलिस एक्शन में आ चुकी थी. और आशीष के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो चुका था. इसलिए 17 अक्टूबर को आशीष बस्ती से निकल गया. पुलिस ने बस्ती से आशीष पांडे की उस बीएमडब्लू को भी रिकवर कर लिया है जिसमें सवार होकर होटल हयात से वो अपनी तीन महिला दोस्तों के साथ निकला था.पुलिस लगातार आशीष को ढूंढ रही थी इसलिए आशीष ने कानूनी रास्ता अपनाने के लिए अपने वकील से बात की और फिर 18 अक्टूबर को उसने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर किया.

यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लीची को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान,जीआई का मिला टैग

Share This Article