सिटी पोस्ट लाइव : 2019 चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीँ बीजेपी ने आने वाले चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान शुरू किया है जिसके तहत उन्होंने बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. वहीँ इस मुलाकात के एक दिन बाद शिवसेना प्रमुख ने गुरुवार को बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि -“अभी भी जो कुछ भी हो रहा है, वह ‘सब ड्रामा’ है”.
अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच 6 जून को हुई मुलाकात के बाद भी दोनों दलों के बीच गतिरोध दूर नहीं होने का संकेत देते हुए शिवसेना ने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव वह अकेले ही लड़ेंगे और उनका यह फैसला भाजपा अध्यक्ष द्वारा नहीं बदला जा सकता. आपको बता दें कि ६ जून को हुए बैठक को भाजपा सूत्रों ने तनाव कम हुआ है लेकिन उद्धव ठाकरे के ताज़ा बयान से ऐसा लग रहा है कि शिवसेना अभी भी भाजपा से नाराज है. मुम्बई के पास पालघर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने बुधवार (6 जून) की बैठक की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अब जो कुछ भी हो रहा है वह सब ड्रामा है, और इन सब से हमारे पार्टी का फैसला नहीं बदलने वाला है.
यह भी पढ़ें – आरएसएस के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी ने गौरवशाली इतिहास की दिलाई याद