सिटी पोस्ट लाईव : जम्मू- कश्मीर में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा रोक दी गयी है. भूस्खलन होने के कारण रास्ते भट ज्यादा खराब हो चुके हैं, जिसकी वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. रास्ते ख़राब होने के कारण अमरनाथ यात्रा को बालटाल और पहलगाम दोनों जगह से स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों मार्गो में हेलीकॉप्टर सेवा भी फिलहाल स्थगित है.
यात्रा बीच में रोके जाने से कई हजारों श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम में फँसे हुए हैं. फिलहाल सभी को राहत शिविर में भेज दिया गया है. आपको बता दें कि कि 28 जून से शुरू हुई यात्रा में अब तक 60,752 लोगों ने दर्शन किए हैं और आज सुबह जम्मू स्थित आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से 3708 श्रद्धालुओं का सातवां जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ है. वहीँ पुलिस का कहना है कि – “बारिश और फिसलन की स्थिति के कारण यात्रा बालटाल और पहलगाम दोनों आधार शिविरों से रोक दी गई है.” मौसम ठीक होने के बाद रास्ते को फिर से शुरू कर दिया जायेगा. आपको बता दें कि 8 दिन पहले शुरु हुई इस पवित्र यात्रा में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी.