बारिश ने फिर मुंबई वासियों पर बरपाया कहर, बिहार सहित 13 राज्यों में अलर्ट जारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून के आने से लोगों को चेहरे खिल उठे है हालांकि सभी राज्यों में ऐसे हालात नहीं है. देश की आर्थिक राजधानी मुबंई में हर साल की तरह इस साल भी पानी-पानी हो गई है. सड़कों पर भारी मात्रा में पानी भर गया है. बारिश ने मुंबई में अपने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण मुंबई वालों का जीवन अस्त व्यस्त और हाल बेहाल हो गया है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों की लोकल ट्रेन रोक दी गई है. वही शनिवार को मुंबई में दक्षिण मुबंई और सबअर्बन कल्याण और ठाणे में भारी बारिश हुई, इसे देखते हुए बीएमसी कर्मचारी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी में लगे हुए हैं.

बता दें इस मानसून की शिकार फ़िलहाल मुंबई ही नहीं बल्कि देश के 13 राज्यों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, यूपी, बिहार और जम्मू कश्मीर सहित 13 राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस चेतावनी के बाद एनडीआरएफ की टीम अलर्ट हो गई है. एनडीआरएफ की 89 टीमों को बारिश को लेकर बिल्कुल सचेत रहने को कहा गया है. एनडीआरएफ ने कहा है कि इन राज्यों में जहां बाढ़ की आशंका है वहां 45 टीमों को तैनात कर दिया गया है. हमारी टीमें किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. बता दें कि एनडीआरएफ की सबसे अधिक टीमें असम(12), और बिहार(7) में तैनात की गई हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में अगले 3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे और 9 और 10 जुलाई को भारी बरसात हो सकती है.

Share This Article