तेजप्रताप की शादी में शामिल होने पहुंचे अखिलेश और डिंपल यादव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शरीक होने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ पटना पहुंच चुके हैं। अखिलेश और डिंपल विशेष विमान से लखनऊ से पटना पहुंचे। डिंपल यादव ने कहा कि वह लालू परिवार की खुशियों में शरीक होने के लिए पटना पहुंची हैं। वह तेज प्रताप यादव की शादी में शिरकत करेंगी और नए जोड़े को आशीर्वाद देंगी।लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में कई दिग्गज एक साथ दिखेंगे। शादी में शामिल होने के लिए कई राजनेताओं को न्योता दिया गया है। इसी बहाने कई नेताओं के मुलाकात को लेकर सियासी बाजार भी गर्म है। समारोह में लालू-नीतीश की मुलाकात पर लोगों की खास नजर रहेगी। महागठबंधन से अलग होने के बाद सुशील मोदी के बेटे की शादी में दोनों एक साथ दिखे थे, लेकिन उनके बीच बात नहीं हुई थी। शॉट गन शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ दिनों पहले ही रांची जाकर लालू से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने भी दिल्ली एम्स जाकर लालू का हाल जाना था।

Share This Article