इमरजेंसी की 43वीं बरसी पर बोले मोदी, आपातकाल देश का काला दौर था
सिटी पोस्ट लाइव : इमरजेंसी की आज 43वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इसे एक काला अध्याय बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने इमरजेंसी का विरोध किया था, मैं उन सभी को सलाम करता हूं. उनके संघर्षों ने अधिनायकवाद और नागरिक स्वतंत्रताओं के चलते लोगों की शक्ति को बरकरार रखा है. वे आज मुंबई में बीजेपी के एक कार्यक्रम में 1975 में आपातकाल के खिलाफ लड़ने वाले लोगों से भी मिलेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों के प्रति आभार प्रकट करना है, जिन्होंने 1975 में आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, भारत आपातकाल को काले दौर के रूप में याद करता है, जिसके दौरान हर संस्थान को नष्ट कर दिया गया और डर का माहौल पैदा किया गया. सिर्फ लोगों को ही नहीं बल्कि विचारों और कलात्मक स्वतंत्रता पर भी बंदिश लगाई गई. मोदी ने 25 जून, 1975 को लगाए गए आपातकाल का दृढ़ता से विरोध करने वाले नागरिकों के जज्बे को सराहा. उन्होंने कहा, मैं उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के साहस को सलाम करता हूं जिन्होंने 43 साल पहले लगाए गए आपातकाल का दृढ़ता से विरोध किया था. मोदी ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया. मोदी ने कहा,हमें अपने लोकतांत्रिक लोकाचार को मजबूत करने के लिए निरतंर काम करन होगा. लेखन, बहस, चर्चा और सवाल हमारे लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पहलू हैं जिन पर हमें गर्व है. कोई भी ताकत हमारे संविधान के बुनियादी सिद्धांतों को कमजोर नहीं कर सकती.