केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने दिए 21 करोड़ रुपये

City Post Live - Desk

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने दिए 21 करोड़ रुपये

सिटी पोस्ट लाइव :रिलायंस इंडस्ट्रीज की जनकल्याणकारी इकाई रिलायंस फांउडेशन केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये बचाव और राहत अभियान शुरू करने के साथ उनके पुनर्वास की दिशा में भी कार्य कर रही है. फांउडेशन इसके साथ ही केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 करोड़ रुपये का योगदान भी करेगा.

 

 

फांउडेशन द्वारा आज दी गयी जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त से ही उसकी टीम एर्नाकुलम, वायनाड, अलपुझा, त्रिशुर, इडुक्की और पतनमतिट्टा जिलों में बचाव एवं राहत कार्य कर रही है. यह टीम मौसम और अस्थायी शेल्टर के बारे में जानकारी दे रही है. इसके साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को टोलफ्री नंबर मुहैया कराया गया है. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपरसन नीता अंबानी ने मीडिया को बताया कि – “मौजूदा समय में केरल के लोग बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे हैं. इसे देखते हुए हम केरल में लंबह अवधि के लिए रीहैबिलिटेशन प्रोग्राम चला रहे हैं.  फाउंडेशन की टीम वहां मुसीबत में फंसे लोगों की हर तरह से मदद कर रही है. इसके अलावा हमने वहां के लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 करोड़ रुपए की मदद की है. “

 

 

बता दें फांउडेशन ने ऐसे 15,000 बाढ़ पीड़ितों को चिह्नित किया है, जिन्हें आने वाले दिनों में सूखे राशन के किट, बर्तन, आश्रय, जूते और कपड़े दिये जाने हैं.  रिलायंस रिटेल के माध्यम से सरकार संचालित 160 राहत शिविरों में रेडी टू इट फूड, ग्लूकोज और सैनिटरी नैपकिन वितरित किये गये हैं. इन शिविरों में करीब 50,000 लोग हैं. रिलायंस रिटेल बाढ़ पीड़ितों को करीब 50 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान कर रहा है. फांउडेशन ने केरल के तीन जिलों में मेडिकल कैंप लगाये हैं और यह राज्य सरकार को दवाओं की भी आपूर्ति करेगा.

Share This Article