पाकिस्तान में बिक रहा 2000 का रसोई गैस सिलेंडर, महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर
सिटी पोस्ट लाइव : आज भले ही भारत के लोग अर्थव्यवस्था की दुहाई दे रहे हों, लेकिन भारत से भी ज्यादा अर्थव्यवस्था किसी देश की खरब है तो वो है पडोसी देश पाकिस्तान. जी हां पाकिस्तान में मंगाई मार ऐसी लोगों पर पड़ी है कि अब जीना दूभर हो गया है. साल 2020 की शुरुआत पाकिस्तानियों के लिए अच्छी नहीं रही है. देश पर बढ़ते कर्ज और आर्थिक तंगी के कारण रोजमर्रा के सामान के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई 20 फीसदी के करीब पहुंच गई है. ऐसे में आम आदमी की मुश्किलें रोज़ बढ़ती जा रही हैं. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बाद अब आटे के दाम बढ़ गए हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1513.69 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये के करीब पहुंच गई है.
पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम भारत की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. भारत में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल का रेट 75.14 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा डीजल के दाम में 3 रुपये 10 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद एक लीटर डीजल की कीमत 127 रुपये 26 पैसे हो गई है. वहीं, भारत में एक लीटर डीजल की कीमत 67.96 रुपये है. पाकिस्तान में कीमत लगभग दोगुने के बराबर पहुंच चुकी हैं. बलूचिस्तान में आटे के 20 किलो के थैले के दाम में 80 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहां पर अब 20 किलो आटे का थैला 1100 रुपये में मिल रहा है. कराची में तो आटा और भी महंगा बिक रहा है. यहां आटे के दस किलो के थैले के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब दस किलो आटे के थैले की कीमत 700 रुपये हो गई है. यदि एक शब्द में कहें तो पकिस्तान आज भीषण मुसीबतों से गुजर रहा है. जिसका खामियाजा वहां के नागरिक झेल रहे हैं.