समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर के मथुरापुर घाट पर आग लगने से कई घर जल कर राख हो गई. बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने से ये भीषण दुर्घटना हुई है. इस भीषण आग में गरीब टोला के कई दर्जन घर जल कर खाक हो गए हैं. आग इतनी भयंकर थी कि देखते-देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि इस घटना में किसी के जान-माल की हानि होने की खबर नहीं मिली है.
मौके पर प्रशासन और दो दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी मसक्कत की, लेकिन तेज हवा के कारण आग बढ़ता ही चली गई. स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में लगे रहे, वहीं दमकल की गाड़ी भी मौके पर दस मिनट के अंदर पहुंच गई.
मौके पर मथुरापुर ओपी और नगर थाना के पुलिस भी पहुंचे. दोनो दमकल की गाड़ी मिलकर आग को बुझाने लगे रहे, तब तक सारे घर जल कर राख हो चुके थे. स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.