सिटीपोस्टलाईव :उत्तर प्रदेश से लंगडाती बिहार की सर्हाड़ तक पहुँचते पहुँचते पस्त गंगा को फिर से न्य जीवन देने के लिए भारत सरकार ने बड़ा एलान किया है.बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के अनुसार केन्द्र सरकार ने नमामी गंगे परियोजना के लिए बिहार को पांच हजार करोड़ रुपए दिया है .मंत्री ने कहा कि गंगा को वापस पटना लाने के लिए और उसकी अविरल धारा को बनाए रखने के लिए कई योजनाओं पर एकसाथ काम शुरू होगा.नगर विकास मंत्री ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने बिहार के लिए शुरू की जानेवाली कई केन्द्रीय योजना की जानकारी देते हुए ये आश्वासन दिया है कि बिहार को जरुरत पड़ने पर और राशि दी जाएगी .गौरतलब है कि पिछले 24 अप्रैल को दिल्ली में बिहार की परियोजनाओं को लेकर उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी है. इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा के अलावा केन्द्र-राज्य के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए थे.
मंत्री गुरुवार को प्रदेश भाजपा दफ्तर में आम लोगों की फरियाद सुन रहे थे .उनके सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जनता से जुडी कई समस्याएं और उनकी मांगें रखीं. मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सभी शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा . पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने आवेदन देकर मंत्री से पटना नगर के मलाही पकड़ी से बाईपास एनएच तक रोड लगने वाले अतिक्रमण की समस्या से भी अवगत कराया.मंत्री ने दो दिन में अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं दी जायेगी.