दो दिनों के नेपाल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जानकी मंदिर में की पूजा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार से दो दिनों की नेपाल यात्रा पर हैं|नेपाल पहुँचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंदिर परिसर में मोदी का स्वागत किया और दोनों ने मंदिर में करीब 45 मिनट बिताएं| प्रधानमंत्री मोदी की नेपाल की यह तीसरी यात्रा है और प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नेतृत्व में इस वर्ष नयी सरकार के गठन के बाद भारत की ओर से किया जाने वाला यह पहला उच्च स्तरीय दौरा है| जानकी मंदिर में मोदी षोडशोपचार पूजा में भी  शामिल हुए तथा मंदिर में मोदी की प्रार्थना के दौरान सीता और राम के भजन बजाए गए|  यह पूजा केवल विशेष अतिथि ही करते हैं और  इसमें तांत्रिक मंत्रोपचार समेत 16 विधि-विधान से पूजा की जाती है| नेपाल के इस दौरे को अपनी सरकार की पड़ोसी सर्वप्रथम नीति के प्रति प्रतिबद्धता बताते हुए मोदी ने कहा कि नेपाल एक नए युग में प्रवेश कर चुका है और भारत उसका साथ देना जारी रखेगा|

Share This Article