मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को अहले सुबह बिहार के कई इलाकों में आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है. मधुबनी, भागलपुर सहित अररिया, सुपौल और आसपास के कई इलाकों में आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मधुबनी के लखनौर प्रखंड की दीप पश्चिमी पंचायत में इस कुदरती कहर के कारण कई पेड़ धाराशायी हो गए. जिसमें 2 लोग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
जबकि बगल के ही सदाय टोला में आंधी-तूफान से एक दर्जन झोपड़ियां ध्वस्त हो गई है. वहीं ध्वस्त झोपड़ियों में दबकर एक छह वर्षीय बालक की भी मौत हो गई और कई लोग घायल हो गयें. इस कुदरती कहर का असर झंझारपुर अनुमंडल में भी देखने को मिला जहां आंधी तूफान से लाखों रूपये की छति हुई है. इस आंधी तूफान के बाद लोगों में अफरा तफरी का महौल कायम है.
Comments are closed.