रोहतास : उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- जिस लोकसभा में सबसे अत्यधिक वोटों से विजयी होऊंगा वहीं से मैं सांसद रहूंगा 

City Post Live - Desk

रोहतास: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- जिस लोकसभा में सबसे अत्यधिक वोटों से विजयी होऊंगा वहीं से मैं सांसद रहूंगा 

सिटी पोस्ट लाइव- विपक्ष के 21 पार्टियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से ईवीएम का VVT पैट के मिलान में गड़बड़ी को लेकर गुहार लगाए जाने के मामले के सवाल पर रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगो को आशंका है कि EVM मशीन के माध्यम से गड़बड़ी करने की गुंजाइश बन जाती है तो ऐसे में चुनाव आयोग ,भारत सरकार या न्यायालय सब का ये दायित्व बनता है कि चुनाव में EVM से संबंधित कोई भी आशंका हो तो उस आशंका को दूर करना चाहिये और इसको दूर करने के लिये कोर्ट एवं चुनाव आयोग को फैसला लेना चाहिये ।

वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और जीतन राम मांझी द्वारा प्रशांत किशोर द्वारा मध्यस्था कर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार मुझको भी इस बात में सच्चाई दिखती नजर आ रही है अलग-अलग स्रोतों से मैंने भी जानकारी लेने की कोशिश की तो पता चला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी व्यक्ति के माध्यम से जनता दल यूनाइटेड का विलय राष्ट्रीय जनता दल में कर देंगे और उसमे आंतरिक समझौता हो जायेगा | इस मामले में मध्यस्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का कोई खास व्यक्ति कर रहा था ।

चुनाव में नेताओं द्वारा भगवान और सेना को राजनीति,जाति और धर्म मे बांटने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अपने राजनीति लाभ के लिये इस स्तर पर नही जाना चाहिये सेना और भगवान का राजनीति फायदे के लिये उपयोग कर रहे है ये ठीक नही है चुनाव में असल जिस मुद्दे को उठाना चाहिये वो है बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,भुखमरी,रोजगार,किसान, और शिक्षा की समस्यओं इन मुद्दों पर बात करनी और चुनाव लड़नी चाहिये ना कि मन्दिर मस्जिद ,भगवान की मूर्ति अलग- अलग भावनात्मक गुटो के नाम पर कर रहे है ये ठीक नही है।

बताते चलें कि आज रोहतास जिला के डेहरी-ऑन-सोन स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता कर काराकाट लोकसभा के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट और उजियारपुर दोनों ही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की और आगामी 25 अप्रैल को काराकाट लोकसभा से नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे | सिटी पोस्ट लाइव के सवाल पर दो जगहों से चुनाव लड़ने की बात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दोनों लोकसभा से मैं विजय प्राप्त करूँगा लेकिन जिस लोकसभा में सबसे अत्यधिक वोटों से विजयी होऊंगा वहीं से मैं सांसद रहूंगा । कम मार्जिन से जीत वाली सीट को छोड़ दूँगा |

रोहतास से विकास चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article