भाई वीरेंद्र ने कहा दरभंगा से कीर्ति आजाद नहीं, अब्दुल बारी सिद्दीकी लड़ेंगे चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की हाई प्रोफाइल दरभंगा लोकसभा सीट से कीर्ति आजाद और मुकेश सहनी दोनों का पत्ता साफ हो गया है. लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में जारी दांव-पेंच के बीच राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि दरभंगा सीट से राजद ही चुनाव लड़ेगा और पार्टी इस सीट के लिए राजद के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का टिकट फाइनल कर चुके हैं. बता दें कि हाल ही में कीर्ति आजाद ने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था और उनके नाम की ही चर्चा है कि कांग्रेस के टिकट से वही चुनाव लड़ेंगे. अब खबर है कि कीर्ति आजाद को महागठबंधन ने उनकी सीट दरभंगा से ही उन्हें टिकट नहीं दिया है.
राजद के प्रवक्ता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि दरभंगा सीट से राजद ही चुनाव लड़ेगा और पार्टी ने सिद्धिकी का टिकट फाइनल कर दिया है. मालूम हो कि बिहार के मिथिलांचल बेल्ट की इस सबसे अहम सीट पर कांग्रेस की नजर थी लेकिन राजद के ऐलान के साथ ही ये तय हो गया है कि अब दरभंगा से सिद्दिकी ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं दरभंगा से कीर्ति आजाद के चुनाव लड़ने पर इस बयान के बाद राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि दावेदारी करने का हक सबको है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कौन होगा? ये तो महागठबंधन को तय करना है.