वीवो ने की होम क्रेडिट इंडिया से साझीदारी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव : होम क्रेडिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को घोषणा की कि वह हाल ही में लांच वी9 स्मार्टफोन पर जीरो फीसदी ब्याज की पेशकश करने के लिए वीवो के साथ साझीदारी कर रही है। होम क्रेडिट इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी टॉमस डिलिका ने कहा, ‘‘होम क्रेडिट में हमारा प्रयास विश्व के बेहतरीन स्मार्टफोन ब्रांडों को पूरे भारत में ग्राहकों की पहुंच में लाने का रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के परवान चढऩे के साथ वी9 की लांचिंग और होम क्रेडिट की वित्तीय सुविधा के तालमेल का इससे बेहतर समय कुछ और नहीं होता।’’कंपनी ने कहा कि इस गठबंधन के तहत, होम क्रेडिट इंडिया वी9 स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे अपने ग्राहकों को नाममात्र प्रोसेसिंग फीस के साथ जीरो फीसदी ब्याज दर पर किफायती ऋण उपलब्ध करा रही है।

Share This Article