सिटी पोस्ट लाइव: शेयर बाजार में आई गिरावट, 150 अंक नीचे लुढका सेंसेक्स. देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 150 अंकों की गिरावट के साथ 37,300 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 26.35 अंकों की कमजोरी के साथ 11,293.20 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.55 अंकों की मजबूती के साथ 37,534.95 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.5 अंकों की कमजोरी के साथ 11,311.05 पर खुला. कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी 0.12 से 1.51 फीसदी तक बढ़े. हालांकि वेदांता, HDFC, इंफोसिस, टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक औऱ एचयूएल 1.80 से 0.25 फीसदी तक गिरे है.
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है. डाओ जोंस 144 अंक की गिरावट के साथ 25,307 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक 107 अंक की कमजोरी के साथ 7,630 के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 16 अंक लुढ़ककरक 2,802.6 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें – ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले अब हो जाएँ सावधान, सरकार की नजर में हैं आप
Comments are closed.