सिटी पोस्ट लाइव :सोने की कीमतें एक बार फिर से 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चली गई हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जो ट्रेंड चल रहा है, उसके हिसाब से सोने की कीमत 53 हजार रुपये के पार जा सकती है. कॉमेक्स पर भी सोने का भाव 1730 डॉलर प्रति औंस चल रहा है.फिलहाल सोने का भाव देश के टॉप 10 ब्रोकर्स के हिसाब से 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है. कोरोना वायरस, भारत-चीन विवाद और अमेरिका में फेड द्वारा जारी कमजोर आंकड़ों के बाद से सोना निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरा है.
देश की 10 बड़ी ब्रोकिंग फर्म जैसे कि केडिया कमोडिटी, रेलिगेयर ब्रोकिंग, कोटक सिक्योरिटी, मोतीलाल ओसवाल, ट्रस्टलाइन, एंजेल ब्रोकिंग, एक्सिस सिक्योरिटीज, आनंद राठी, तरुन सत्संगी, एसएमसी कॉमट्रेड के मुताबिक सोना फिलहाल 47 हजार रुपये के मजबूत स्तर को छू गया है. ऐसे में इसके आगे और मजबूत स्तर के छूने की आशा है.फिलहाल निवेशक शार्ट टर्म लाभ के लिए सोना खरीदकर उसके लिए 48 हजार से लेकर के 48500 रुपये का टारगेट लेकर के चलें. सोना अभी आगे नई ऊंचाई को छू सकता है. ऐसे में लोगों के लिए सलाह है कि वो अभी से निवेश करके आगे बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.