रिलायंस जिओ का टेलिकॉम इंडस्ट्री में धमाका, बनाया यह रिकॉर्ड

City Post Live - Desk

रिलायंस जिओ का टेलिकॉम इंडस्ट्री में धमाका, बनाया यह रिकॉर्ड

सिटी पोस्ट लाइव : रिलायंस जियो कंपनी ने ग्राहकों को सस्ते और किफायती ऑफर देकर पुरे देश में क्रांति ला दिया है. इसके साथ ही रिलायंस जिओ ने कई रिकॉर्ड भी बनाये हैं. इसी क्रम में कंपनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बार  कंपनी ने सबसे ज्यादा कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. रिलायंस जियो ने जून में 9.71 मिलियन (करीब 97 लाख) ग्राहकों को जोड़ा है. इसके साथ ही जियो के यूजर्स की संख्या देशभर में बढ़कर 21.5 करोड़ हो गई है.

 

 

वहीँ जून में जून में टेलीकॉम सेक्टर की लीडर कंपनी भारती एयरटेल ने 10,689 ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है. वहीं वोडाफोन इंडिया ने करीब 2.7 ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है. टेलीकॉम इंडस्ट्री की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी आइडिया सेल्युलर के साथ 63.6 लाख ग्राहक जुड़े हैं. ये सभी आंकड़े टेलीकॉम रेग्युलेटर की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार हैं. आपको बता दें कि जल्द ही आइडिया और वोडाफोन का मर्जर होने वाला है. ऐसे में नई कंपनी टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी होगी.

 

गौरतलब है कि सितंबर 2016 में लॉन्च होने वाले रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने किफायती प्लान के दम पर बाजार में तेजी से अपनी पकड़ बनाई है. इससे पहले भी जियो डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में दूसरी कंपनियों से आगे निकल चुकी है.

यह भी पढ़ें – बिम्सटेक सम्मेलन में शामिल होने नेपाल जायेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Share This Article