रामदेव बाबा ने रखा टेलीकॉम क्षेत्र में कदम,लांच किया पतंजलि सिम कार्ड

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : हर्बल क्षेत्र और फ़ूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के बाद रामदेव बाबा ने अब टेलीकॉम क्षेत्र में भी कदम रख दिया है. रामदेव बाबा ने बीएसएनएल के साथ मिलकर पतंजलि का सिम कार्ड लांच किया है जिसके तहत 144 रुपये के प्लान पर सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही इस सिम कार्ड में कोई रोमिंग चार्ज नहीं होगा और 100 एसएमएस प्रतिदिन करने की सुविधा भी मिलेगी।

 

पतंजलि सिम कार्ड लांच के मौके पर योगगुरु रामदेव बाबा ने कहा कि बीएसएनएल देश की पूर्ण स्वदेशी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी के पांच लाख काउंटर पर पतंजलि स्वदेशी समृद्ध कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीँ बीएसएनएल महाराष्ट्र के पीजीएमइबी सुनील कुमार गर्ग ने कहा कि पतंजलि जैसी राष्ट्र-निर्माण के कार्य में संलग्न संस्था से जुड़ना गर्व की बात है। अब यह देखना होगा दिलचस्प होगा कि रामदेव बाबा के बाकी प्रोडक्ट्स के मुकाबले पतंजलि सिमकार्ड मार्केट में अपनी जगह बना पाती है या नहीं.

Share This Article