गरीबों के नाम पर चलाई गयी गरीबरथ ट्रेन, अब गरीबों की नहीं रहेगी

City Post Live - Desk

गरीबों के नाम पर चलाई गयी गरीबरथ ट्रेन, अब गरीबों की नहीं रहेगी

सिटी पोस्ट लाइव : गरीबों के लिए और गरीबों के नाम पर चलाई गरीब गरीबरथ ट्रेन पर कुछ ही दिनों में गरीबों की पहुँच से दूर हो जाएगी! दरअसल रेलवे ने गरीब रथ का किराया बढ़ाने का फैसला किया है। जिससे इस ट्रेन से चलना पहले से मुकाबले काफी महंगा हो जाएगा। बतादें कि गरीबों के नाम पर चलाई गयी सभी सुविधाओं से लैश गरीब रथ ट्रेन का किराया बढ़ाने संबंधी खबर आ रही है। रेलवे के सूत्रों के अनुसार गरीनों के नाम पर चलने वाली ट्रेन को जल्द ही गरीबों की पहुँच से दूर किया जा सकता है। एक मीडिया की रिपोर्ट से माने तो गरीब रथ ट्रेन टिकट के दाम में बढ़ोतरी की जाने वाली है। बताया जा रहा है कि रेलवे, एक दशक पहले तय हुए बेडरोल के 25 रूपये के किराये को भी बढ़ाने पर विचार कर रहा है जिससे यात्रियों को इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए पानी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

रेलवे ने किराया बढाए जाने को लेकर तर्क दिया है कि कपड़े के रखरखाव की लागत में तीव्र बढ़ावा होने के लिए बेडरोल का किराया बढ़ाया जाएगा। दरअसल पिछले कई सालों से बेडरोल का वही चार्ज लगता आया है ऐसे में रेलवे ने पूछा है कि गरीब रथ में किराए का पुनरीक्षण क्यों नहीं किया गया साथ ही अनुशंसा की कि बेडरोल की लागत को ट्रेन के किराये में शामिल किया जाए। जिसके बाद अब रेलवे बेडरोल का चार्ज यात्री टिकट में जोड़ने वाला है। इसको लेकर अगले छह महीने में प्रक्रिया चलेगी। वहीँ इस बेडरोल के नाम पर वसूले जाने वाले किराए से लोगों की यात्रा महंगी हो जाएगी। वैसे गरीब रथ ट्रेन को गरीबों का मजाक उड़ाने भर के लिए मानी जाती है! इसके किराए और नाम को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। इसका किराया भी अन्य ट्रेनों के जितना ही है।

Share This Article