सिटी पोस्ट लाइव : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. सेंसेक्स सुबह 90 अंक की बढ़त के साथ 37,756 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी की शुरुआत 23 अंकों की बढ़त के साथ 11,412 के स्तर पर हुई. निफ्टी में हिंडाल्को, गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर शीर्ष पर रहे.
उतार चढ़ाव भरे कारोबार में मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स रिकार्ड ऊंचाई से 26.09 अंक गिरकर 37,665.80 अंक रहा.निवेशकों ने हाल में नई ऊंचाईयों पर पहुंचने वाले शेयरों में मुनाफा वसूली की जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडाणी पोट्र्स और स्टेट बैंक प्रमुख शेयर रहे थे. व्यापक आधार वाले एनएसई निफ्टी में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बना रहा.एनएसई का निफ्टी आज 2.35 अंक सुधरकर यानी 0.02 प्रतिशत बढ़कर 11,389.45 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.कारोबार के दौरान एक समय यह 11,428.95 अंक से 11,359.70 अंक के दायरे में रहा.कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स ऊंचे में खुला और चढ़कर 37,876.87 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली निकलने से सूचकांक रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आ गया और कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के मुकाबले 26.09 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 37,665.80 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान खरीदारी और बिकवाली के बीच सेंसेक्स में 300 अंक का उतार चढ़ाव रहा.निवेशकों ने जिन शेयरों में मुनाफा वसूली की उनमें तेल एवं गैस क्षेत्र, ऊर्जा, अवसंरचना, दूरसंचार, रीयल्टी, बैंक, एफएमसीजी और पूंजीगत सामान वाली कंपनियां शामिल रहीं.गिरावट वाले शेयरों में अडाणी पोट्र्स, कोल इंडिया, स्टेट बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी, आईटीसी, बजाज आटो और पावर ग्रिड प्रमुख शेयर रहे.इनके शेयरों में 6.49 प्रतिशत तक गिरावट रही.
यह भी पढ़ें – इंपोर्टेड कपड़े हुए महंगे,सरकार ने 328 टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क 20% बढ़ाया