आयकर विभाग ने मारा सबसे बड़ा ‘छापा’, मिला करोड़ों का कैश और 90 किलो सोना

City Post Live - Desk

आयकर विभाग ने मारा सबसे बड़ा ‘छापा’, मिला करोड़ों का कैश और 90 किलो सोना

सिटी पोस्ट लाइव : आयकर विभाग द्वारा लखनऊ में बुधवार को हवाला कारोबारी के घर से 90 किलो सोना और 9.05 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. आयकर विभाग ने करोबारी के यहां मंगलवार को छापा मारा था. जहां से उसे छापेमारी में जमीन के कारोबार, सूद और विदेशों में निवेश से जुड़े कई अन्य दस्तावेज भी मिले हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि दो दिन तक चली आयकर विभाग की यह यूपी में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. जांच अब भी जारी है, अभी कई लॉकर खोले जाने हैं.इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने मंगलवार को यूपी के पुराने लखनऊ निवासी कारोबारी कन्हैयालाल रस्तोगी के 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. टैक्स चोरी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने राजा बाजार के सुभाष मार्ग स्थित कन्हैयालाल रस्तोगी के घर पर छापेमारी शुरू की. आयकर विभाग की टीम को यह जानकारी मिली थी कि बड़े पैमाने पर गलत तरीके से रुपयों का लेन-देन कर टैक्स चोरी की जा रही है. पिछले कई दिनों से आयकर विभाग की टीम की नजर कन्हैयालाल रस्तोगी के कारोबार थी.

टीम को कुछ ऐसे भी दस्तावेज मिले हैं, जिनमें शहर के कई बड़े कारोबारियों से लेन-देन का जिक्र है. अब आयकर विभाग की टीम उन लोगों से भी पूछताछ कर सकती है. बताया जा रहा है कि, शहर में बड़े-बड़े जूलर्स भी उनके पास जूलरी गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा लेते थे। हवाला करोबारी की सूद, रियल इस्टेट और भट्ठे आदि की भी कई कंपनियां हैं। विदेशों में कई बड़े प्रोजेक्ट में निवेश किए हैं. पाने के चलते आयकर विभाग ने यह सभी सीज कर दिया. जांच के दौरान जो दस्तावेज हाथ लगे हैं उनमें राम सावित्री बिल्डर्स, हेज टाइटन फाइन कैप, केसरी सुत माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस, हेरम्ब क्रेडिट रिंग एवं मां दुर्गा ब्रिक फील्ड कारोबारी कंपनियां पाई गईं.

रिया शुक्ला की रिपोर्ट 

Share This Article