सिटी पोस्ट लाईव : आईसीआईसीआई बैंक भ्रष्टाचार मामले में नया मोड़,जस्टिस बीएन श्रीकृष्णा करेंगे जांच. आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच पूर्व जज जस्टिस बीएन श्रीकृष्णा करेंगे. ख़बरों के मुताबिक़ आईसीआईसीआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्यों को लगता है कि इस मामले की जांच के लिए जस्टिस बीएन श्रीकृष्णा से बेहतर काेई नहीं हो सकता है. श्रीकृष्णा अभी भारत में डेटा प्राइवेसी बिल पर काम कर रहे हैं। वो देश में फाइनेंशियल सेक्टर लेजिस्लेटिव रिफॉर्म कमीशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं.
आपको बता दें कि चंदा कोचर पर आरोप है कि उन्होंने वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत को 3,250 करोड़ रुपए का कर्ज़ देने के मामले में वित्तीय अनियमिता बरती. मामला 2012 का है, आरोपों के मुताबिक वेणुगोपाल धूत ने यह कर्ज़ मंज़ूर होने के एवज़ में चंदा कोचर के पति दीपक की कंपनी को वित्तीय मदद दी थी. इसके बाद चंदा कोचर ने धूत को दिए कर्ज़ की बड़ी रकम को एनपीए (यानी वह पैसा जो वसूल नहीं किया जा सकता) घोषित करा दिया था. वहीँ दूसरी तरफ बैंक चंदा कोचर का उत्तराधिकार प्लान तैयार कर रहा है. आईसीआईसीआई बैंक मे नॉमिनेशन पैनल के डायरेक्टर चंदा कोचर के उत्तराधिकारी की योजना पर काम कर रहै हैं. गौरतलब है कि चंदा कोचर का कार्यकाल मार्च 2019 में खत्म हो रहा है. बहरहाल आईसीआईसीआई बैंक के अगले सीईओ के नाम पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है.
यह भी पढ़ें – पतंजलि सिम कार्ड के बाद अब रामदेव बाबा लायेंगे स्वदेशी जींस