फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ रहे तेल कि कीमतों का असर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर दिख रहा है| दिल्ली में पेट्रोल का दाम 74 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 65 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर पहुंचा। मुंबई में पेट्रोल का दाम 81.93 रुपए और डीजल का दाम 69.54 प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में 20 अप्रैल को पेट्रोल का दाम अभी तक के अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है| इंडियन बास्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गुरुवार को 92 सेंट की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ यह 70.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के लिए अमेरिका में क्रूड ऑयल इन्वेंट्रीज में कमी बताई जा रही है।

Share This Article