बिजली दर में बढ़ोतरी की तैयारी, 3 फीसदी महंगी बिजली दर का प्रस्ताव.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बिजली महँगी होनेवाली है.बिजली कम्पनियाँ बिजली की कीमत में ईजाफा करनेवाली हैं. बिजली कंपनियों ने बिजली दरों में अधिकतम 3 फ़ीसदी तक वृद्धि का प्रस्ताव बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया है. अब आयोग इस मामले पर सभी पक्षों से राय लेने के बाद अंतिम फैसला लेगा.मना जा रहा है कि इस प्रस्ताव को हरी झंडी बहुत जल्द मिल जायेगी.सूत्रों के अनुसार अगले साल अप्रैल 2020 से बढ़ी हुई बिजली की नई दरें लागू होंगी.
बिजली कंपनियों की तरफ से साल के नवंबर महीने में नई बिजली दरों का प्रस्ताव विनियामक आयोग को भेजा जाता है. कंपनियों की तरफ से आने वाले वर्ष के लिए नई दरों का प्रस्ताव आयोग को भेज दिया गया है. अब विद्युत विनियामक आयोग कंपनियों की तरफ से दिए गए प्रस्ताव का अध्ययन करने के बाद अपना फैसला देगा.आयोग कंपनियों के प्रस्ताव पर राज्य के सभी प्रमंडलों में आम लोगों से जनसुनवाई शिविर के जरिए राय लेगा. इसके बाद आयोग की तरफ से अंतिम फैसला लिया जाएगा.
सरकार की तरफ से बिजली कंपनियों द्वारा तय की गई दरों के ऊपर उपभोक्ताओं को अलग से सब्सिडी दी जाती है. फिलहाल शहरी इलाके के घरेलू उपभोक्ताओं को 1 से 100 यूनिट के लिए सब्सिडी छूट के साथ 4.32 रुपये, 200 यूनिट तक 5.12 रुपये, 300 यूनिट तक 5.97 रुपये और 300 से अधिक के यूनिट के इस्तेमाल पर 6.77 रुपये की दर से भुगतान करना होता है.लेकिन अब बहुत जल्द ही लोगों का बिजली बिल बढ़ने वाला है.