इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से अब महंगा हुआ टीवी, फ्रिज, पढ़ें पूरी खबर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से अब महंगा हुआ टीवी, फ्रिज, पढ़ें पूरी खबर. जीएसटी घटने के बाद टीवी,फ्रिज की कीमत में गिरावट आई है,लेकिन  इंपोर्टेड टीवी, फ्रिज जल्दी ही महंगे हो सकते हैं. इसकी वजह यह है कि सरकार इन पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने जा रही है. घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया जा सकता हैं. जीएसटी काउंसिल की बैठक में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसी कन्ज्यूमर ड्यूरेबल पर अब 28 फीसदी के बजाय 18 फीसदी जीएसटी वसूलने का फैसला लिया गया हैं.

 

 

जीएसटी घटने के बाद इन प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ना तय माना जा रहा है. इसीलिए राज्यों ने ये आशंका जताई थी कि मेक इन इंडिया को इससे झटका लग सकता है. इसलिए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी रोकथाम के लिए इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोत्तरी समेत सभी विकल्पों पर विचार करने का भरोसा दिया है. चीन और मलेशिया से आने वाले सामान पर जीएसटी के साथ-साथ इंपोर्ट ड्यूटी भी चुकानी पड़ती है जिससे आयात होने वाली वस्तु और देश में बनने वाली वस्तु की कीमतों के बीच अंतर बना रहता है. यह अंतर बनाये रखने के लिए सरकार जल्द ही इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला ले सकती है.

यह भी पढ़ें – सोनी ने 19 मेगापिक्सल वाला ‘एक्सपीरिया एक्सजेड2’ किया लांच, यह है कीमत

Share This Article