महंगे हो सकते हैं गरीब रथ के टिकट, अब बन जायेगी अमीरों की ट्रेन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अब गरीबों के लिए शुरू की गई स्पेशल ट्रेन ” गरीब रथ ” बहुत जल्द गरीबों की पहुँच से दूर हो जाएगा .सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अब रेलवे गरीब रथ का किराया बढाए जाने पर विचार कर रहा है. रेलवे के वरिष्ठ अधकारियों के मुताबिक गरीब रथ एक्सप्रेस के टिकट के दामों में अब बिस्तर का किराया अलग से  शामिल हो सकता है. करीब एक दशक पहले रेलवे ने बिस्तर का किराया 25 रुपए तय किया था, लेकिन अब रेलवे इसे बढ़ाने पर विचार पर कर रहा है.

खबरिया चैनलों के अनुसार रेल  अधिकारियों का कहना है कि इसका असर अन्य ट्रेनों के किराए पर भी हो सकता है. इस समय रेलवे सभी वातानुकूलित कोचों में बिस्तर मुहैया कराता है और इसका किराया पहले से ही टिकट में शामिल होता है. हालांकि गरीब रथ और दुरंतो के टिकट की बुकिंग के दौरान यात्रियों को बिस्तर अलग से बुक करना पड़ता है. अब ये दाम बढ़ सकते हैं.गौरतलब है कि रेलवे अपने कर्मचारियों की संख्या लगातार घटा रहा है और अपनी आमदनी बढ़ा रहा है. अब केवल टिकेट ही उसकी आमदनी का जरिया नहीं है. विज्ञापन भी कमाई का एक बड़ा माध्यम है. सवाल उठता है कि इस कमाई का लाभ तो गरीबों को ही मिलना चाहिए. फिर गरीबों की एकमात्र एसी ट्रेन का किराया बढ़ाया जा रहा है ?

 

Share This Article