दिवाली से पहले इनकम टैक्स स्लैब में हो सकती है भारी कटौती
सिटी पोस्ट लाइव : दिवाली के मौके पर मोदी सरकार टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है.सूत्रों के अनुसार सरकार दिवाली से पहले इनकम टैक्स की दर घटाने पर गंभीरता से विचार कर रही है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5 लाख रुपए से 10 लाख तक की आय पर टैक्स 20% से घटाकर 10% किया जा सकता है. 10 लाख रुपए से ज्यादा इनकम पर 30% से घटाकर 25% टैक्स करने के आसार हैं. सेस और सरचार्ज हटाने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार टैक्स में छूट के कुछ विकल्प खत्म भी किए जा सकते हैं. सरकार टैक्स कटौतीको लेकर कई विकल्पों पर विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले से राजस्व पर पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा की जा रही है.हर टैक्सपेयर को कम से कम 5 फीसदी टैक्स छूट देने की तैयारी में है.रिपोर्ट के अनुसार 5 से 10 लाख रुपये तक आमदनी पर 10 फीसदी टैक्स स्लैब का विचार किया जा रहा है. अभी इतनी आमदनी पर 20% टैक्स लगता है. सेस, सरचार्ज आदि को हटाकर 30% टैक्स स्लैब को घटाकर 25% करने का भी विकल्प है.