धमाकेदार ऑफर के साथ शुरू हो गया अमेजन समर सेल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अमेजन ने फ्लिपकार्ट को मात देने के लिए समर सेल की घोषणा की है. इस समर सेल की शुरुआत 13 मई से होगी और 16 को समर सेल का आखिरी दिन होगा. इस समर सेल में कस्टूमर्स को 75 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. ग्राहकों को यहां 1000 ब्रांड पर 40 हजार से अधिक डील मिलेंगी.अमेजन की इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक, फैसन, टीवी, स्पोर्ट और फिटनेस और कई अन्य वस्तुओं पर शानदार डिस्काउंट मिलेगा. वहीं अमेजन पे का इस्तेमाल करके ग्राहक 10 फीसदी एक्ट्रा कैशबैक पा सकते हैं. इसके अलावा 10 फीसदी अतिरिक्त कैशबैक ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिड कार्ड पर भी मिलेगा. अमेजन की इस सेल में मोबाइल फोन पर 35 फीसदी तक छूट मिलेगी. वहीं बजट फोन हॉनर 7X पर स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा. नोकिया 7 प्लस मिड रेंज डिवाइस पर 10,000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे. इस सेल में Oppoका Realme 1 पहली बार सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. बता दें कि Oppoइस सेल में लॉन्च ऑफर्स पेश कर सकता है.अमेजन समर सेल में आपको वीडिओ गेम्स, कैमरा, हेडफोन्स, स्पीकर्स, स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड्स, स्टोरेज डिवाइसेज और टीवी पर भी भारी छूट मिलेगी. इन सभी सामानों पर आपको 75 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा.

Share This Article