आज रात 12.30 बजे से सुबह 5 बजे तक, काम करना बंद कर देगा डेबिट कार्ड
सिटी पोस्ट लाइव : अगर आपका बैंक अकाउंट भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में है तो यह समाचार आपके लिए महत्वपूर्ण है। यह समाचार एटीएम/ डेबिट कार्ड से जुड़ी हुई है। बैंक की तरफ से बुधवार को अपने ग्राहकों को एक ई-मेल के जरिये एटीएम/ डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी दी है। ई-मेल पर बैंक की तरफ से जानकारी दी गई कि एटीएम/ डेबिट कार्ड एक्सेस सिस्टम में 14 जून को मेंटीनेंस की जाएगी। बैंक की तरफ से जारी ई-मेल में बताया गया कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने के कारण हमारा एटीएम/ डेबिट कार्ड एक्सेस सिस्टम आधी रात 12.30 बजे से प्रातः काल 5 बजे तक मेंटीनेंस में रहेगा।
बैंक ने ई-मेल कर दी जानकारी
बैंक की तरफ से बताया गया कि एटीएम से जुड़ा यह मेंटीनेंस 14 जून को होगा। बैंक की तरफ से कष्ट के लिए खेद प्रकट किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बैंकों की तरफ से समय-समय पर सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाता है, ऐसे में कुछ समय के लिए बैंक के संबंधित एटीएम कार्य नहीं करते। इस बारे में बैंक की तरफ से ग्राहकों ई-मेल व मैसेज के जरिए बताया गया है।